दिल्ली एनसीआर की हवा में सुधार कल खुलेंगे स्कूल…. ग्रूप फॉर की पाबंदियां हटी

दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है।

राष राजधानी की एयर क्वालिटी कुछ बेहतर होते ही कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने शनिवार को ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटा दिया है।

हालांकि, अभी GRAP-3 के तहत आने वाली सभी पाबंदियां बरकरार रहेंगी।

जबकि दिल्ली में सोमवार यानी 20 नवंबर से सभी स्कूल खुल जाएंगे।


दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में सोमवार, 20 नवंबर से प्राइमरी से बारहवीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू होंगी।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से बंद स्कूल और कॉलेज खुल सकेंगे.

कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटी हो सकेंगी. हाइवे, रोड, फ्लाइओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, पावर से जुड़े सरकारी प्रोजेक्ट पर काम हो सकेगा.

दिल्ली में रजिस्टर्ड मीडियम और हेवी गुड व्हीकल्स चल सकेंगे.

जरूरी सामान से जुड़े ट्रकों, LNG/CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों के साथ अन्य ट्रक भी अब चल सकेंगे.

बता दें कि दिल्ली की हवा में घुले जहर और बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह की छुट्टियां कर दी थीं. वहीं, दिल्ली सरकार ने समय से पहले ही कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में 9 से 18 नवंबर तक विंटर वेकेशन घोषित किया था. अब दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘गंभीर’ से घटकर ‘बेहद खराब’ कैटेगरी में आने के बाद सोमवार (20 नवंबर) से स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूरे सप्ताह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी. हालांकि, हवा की गुणवत्ता (AQI) पहले की तरह गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका नहीं है. 20 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आस-पास रह सकता है

Share
Now