Delhi Schools Update: दिल्‍ली में फिर बंद होंगे स्‍कूल! पॉजिटिविटी रेट बढ़ते ही लागू होगा….

Delhi Schools Update: राजधानी दिल्‍ली में COVID 19 पॉजिटिविटी रेट शनिवार 25 दिसंबर को 0.43% दर्ज किया गया है. ऐसे में यदि संक्रमण के मामले काबू में नहीं आते हैं तो जल्‍दी ही स्‍कूलों पर फिर ताले लग सकते हैं. 

Delhi Schools Update: दिल्‍ली में अगर कोरोना केस बढ़ते रहे तो स्‍कूल एक बार फिर बंद किए जा सकते हैं. प्रशासन का निर्देश है कि कोरोना पॉ‍जिटिविटी रेट यदि लगातार 2 दिनों तक 0.5% से अधिक होता है तो फौरन कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया जाएगा जिसके तहत स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए जाएंगे. बता दें कि राजधानी में COVID 19 पॉजिटिविटी रेट शनिवार 25 दिसंबर को 0.43% दर्ज किया गया है. ऐसे में यदि संक्रमण के मामले काबू में नहीं आते हैं तो जल्‍दी ही स्‍कूलों पर फिर ताले लग सकते हैं. 

सरकार कोरोना संक्रमण की दर, एक्टिव मरीजों की संख्या और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या के आधार पर प्रतिबंध तय करेगी. हालांकि, जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल कल, 27 दिसंबर, 2021 से खुलने वाले थे. ऐसे में यह संशय अभी बाकी है कि जूनियर क्‍लासेज़ कल से शुरू हो पाएंगी या अभी और इंतजार करना होगा.

Share
Now