Delhi Pollution: कब सुधरेगी हवा? राजधानी में आज भी घुट रहा है दम….

Air Pollution in Delhi: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह लगभग साढ़े छह बजे 362 दर्ज किया गया.

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी (Delhi AQI) लगातार पिछले कई दिनों से ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बनी हुई है. गुरुवार सुबह पांचवें दिन भी एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत खराब’ ही दर्ज किया गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह लगभग साढ़े छह बजे 362 दर्ज किया गया.

इससे पहले बुधवार को एयर क्वालिटी में कुछ सुधार देखा गया था. हालांकि, आज कल की तुलना में भी सुधार आया है. बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 375 पर था. वहीं, मंगलवार को यह 403 पर था. बता दें कि 375 एक्यूआई भी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है, जबकि 400 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर’ कैटेगरी में दर्ज किया जाता है.

Share
Now