आपको बता दे की दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचे प्रदुषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार को कड़े शब्दो में तल्ख़ टिप्पणी दी है साथ ही कोर्ट ने पूछा है की दिल्ली सरकार ने GRAP- 3 पहले लागू क्यों नहीं किया? दिल्ली में प्रदुषण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. इस स्थिति में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है की उन्होंने GRAP- 3 लागु करने में इतनी देरी क्यों हो रही है।
बता दे की इसी को ध्यान में रक्खते हुए दिल्ली में आज से GRAP-4 लागू कर दिया गया है। GRAP-4 एक ऐसी योजना है जो वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बनाई गई है। इसमें कई उपाय शामिल हैं, जैसे कि वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध, उद्योगों को बंद करना, और निर्माण कार्यों पर रोक लगाना। रविवार को AQI 450 तक पहुंचने के बाद GRAP 4 लागू करने का फैसला किया गया, लेकिन आज सुबह स्थिति और बिगड़ गई और द्वारका व नजफगढ़ समेत कई जगहों पर AQI 500 और उसके करीब दर्ज किया गया।
रिपोर्ट:- कनक चौहान