मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है दिल्ली,चांदनी चौक की चाट से लेकर मिलेट से बनी डिश मेहमानों के लिए होगा खास….

देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है। इसमें भाग लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित विश्व भर के कई नेता भारत आने वाले हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मेहमानों के खाने-पीने का भी खास ध्यान रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली आने वाले मेहमानों को भारत के असली स्वाद से रू-ब-रू करवाया जाएगा।

जी-20 बैठक के लिए दिल्ली आने वाले दुनियाभर के नेताओं को स्ट्रीट फूड का स्वाद चखाया जाएगा।
इसमें दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक की चाट भी शामिल होगी और मिलेट से बनी डिश भी होंगी।

वही जी-20 इंडिया के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने कहा कि स्वादिष्ठ पकवानों के अलावा विश्व नेताओं के जीवनसाथियों के लिए भारत यात्रा को यादगार बनाने की भी व्यवस्था की जा रही है।


विश्व नेताओं के जीवनसाथी के लिए देश के हैंडक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वह नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट से शॉपिंग भी कर सकेंगे।
उपहारों पर विशेष ध्यान
परदेशी ने कहा कि आने वाले नेताओं और प्रतिनिधियों के लिए उपहारों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसमें देश की हस्तशिल्प, कपड़ा और चित्रकला परंपराओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

Share
Now