दिल्ली दरिंदगी का शिकार अंजलि के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार! रखी यह बड़ी मांग कहा जब तक …..

बाहरी दिल्ली इलाके में 23 साल की लड़की की मौत के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस-प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. परिवार ने साफ कहा है कि जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं मिल जाती है, तब तक वो लड़की की अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कल डीसीपी के बयान ने हमें तोड़ दिया था. उनको इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. इससे पहले मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में आज शाम को अंजलि का पोस्टमार्टम किया गया. इस पूरे केस में गठित मेडिकल बोर्ड निगरानी कर रहा है.

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के बाहर एक रिश्तेदार ने कहा- मैं प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल से निवेदन करता हूं कि इन पांच लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती है. हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. कल शाम 3 बजे तक हमें उम्मीद है कि स्पेशल रिक्वेस्ट पर पीएम रिपोर्ट मिल जाएगी. पोस्टमार्टम की प्रॉपर रिकॉर्डिंग की गई है.

हम केजरीवाल साब से कहेंगे कि आप एलजी साब का मांग रहे हो, आप पहले दिल्ली के प्रशासन को दुरुस्त करो. जब भी कोई प्रशंसा की बात होती है तो ये केजरीवाल साब सामने आ जाते हैं और लॉ एंड ऑर्डर के हालात पर पीछे हो जाते हैं. ये राजनीति का वक्त नहीं है. अंजलि को इंसाफ चाहिए. कल जो डीसीपी साब का बयान था, उसने हम लोगों को तोड़ दिया था. बहुत दुख हुआ था. ऐसा बयान डीसीपी को नहीं देना चाहिए था.

Share
Now