Delhi CM अरविंद केजरीवाल का तंज ‘भगवंत मान ने काम भी शुरू कर दिया, BJP 4 राज्यों में सरकार…

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पंजाब में सरकार बन गई है. भगवंत मान और उनकी कैबिनेट ने काम भी शुरू कर दिया है जबकि 4 राज्यों में जीती भाजपा ने अभी तक राज्यों में सरकार भी नहीं बनाया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है जबकि 4 राज्यों में जीत दर्ज कर चुकी भाजपा अब तक सरकार भी नहीं बना पाई है. रविवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से वर्चुअली पंजाब के सभी विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुखातिब होते हुए ये बातें कही.

केजरीवाल ने कहा कि अभी भाजपा के नेताओं के बीच लड़ाई-झगड़े ही चल रहे हैं कि कौन क्या बनेगा और हमने सरकार भी बना ली और काम भी शुरू कर दिया है.

केजरीवाल ने AAP के विधायकों से क्या कहा…

केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ हमारे मुख्यमंत्री, विधायकों ने शपथ भी ले ली. सरकार भी बन गई. हमारे मंत्री भी बन गए, इतने सारे काम भी कर दिए. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो चार राज्यों में जीती थी लेकिन अभी तक उनसे सरकार नहीं बन पा रही है. अभी उनके लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं, किसको मंत्री बनाएं, किसको ये बनाएं, किसको वो बनाएं. काम तो वो क्या करेंगे, उनसे उनकी सरकार ही नहीं बन पा रही है. 

पंजाब के विधायकों से कहा-  ‘3 दिन में मान साहब ने कमाल कर दित्ता’

वहीं, पंजाब के विधायकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज मैं बहुत खुश  और भावुक हूं कि पंजाब के लोगों ने बहुत प्यार दिया है. पिछले कुछ दिनों में मान  साहब ने जबरदस्त काम किया है. केजरीवाल ने कहा, ‘3 दिन में मान साहब ने कमाल कर दित्ता’. देश में भर में मान साहब की चर्चा है.

Share
Now