देहरादून : एटीएम बदलकर डेढ़ लाख का चूना लगाने वाले शातिर आखिर दबोचे गए।

एटीएम बदलकर खाते से रकम निकलने वाले दो शातिर को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने हिसार, हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों ने बीते माह ऋषिकेश के एक एटीएम में एक व्यक्ति का कार्ड बदल कर उसके खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए थे। थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में ढालवाला निवासी अनुसूया रावत ने बीते माह तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने बताया था कि सात जुलाई को वह एटीएम में पैसे निकालने गए थे। एटीएम में कुछ तकनीकी दिक्कत आने पर एटीएम कक्ष में दो युवक खड़े थे। उनमें से एक युवक ने मदद के लिए उनका एटीएम ले लिया। फिर जब पैसे नहीं निकले तो उक्त युवक इसी बीच एटीएम कार्ड बदल कर उन्हें थमा दिया। जिसका उन्हें पता नहीं चला। 

अगले दिन जब उनके फोन पर अलग-अलग बार में डेढ़ लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। तब उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने तत्काल संबंधित बैंक में जाकर शिकायत दर्ज कराई उसके बाद पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और अन्य जानकारियां जुटाने पर पुलिस को पता चला कि आरोपितों ने उनके एटीएम कार्ड से पैसे किसी अन्य खाते में ट्रांसफर किए हैं।

 आरोपित की पहचान जय व मुकेश निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए एक टीम हरियाणा पहुंची। लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपित वहां से फरार हो गए। एक माह से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच बुधवार सुबह पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि दोनों आरोपित हिसार में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने हिसार में जाकर दबिश दी। वहां से आरोपित जय व मुकेश को दबोचा लिया। गुरुवार को दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। 

Share
Now