राहुल गांधी के महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस विवाद पर हेमा मालिनी आई सामने! कहा मैंने नहीं….

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर कथित तौर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बीजेपी सांसदों को फ्लाइंग किस दिया है. संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद बुधवार को राहुल ने पहली बार संसद में भाषण दिया. कांग्रेस नेता के ऊपर आरोप हैं कि उन्होंने लोकसभा परिसर से बाहर जाते वक्त बीजेपी सांसदों को फ्लाइंग किस दिया. हालांकि, राहुल की फ्लाइंग किस का एक्शन कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हुआ है. इस पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से भी सवाल किया गया.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से सदन से बाहर आते वक्त राहुल की फ्लाइंग किस वाली घटना को लेकर सवाल किया गया. इस पर हेमा ने कहा कि वह कांग्रेस सांसद राहुल के इस इशारे को नहीं देख पाईं. हेमा का का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिपोर्टर उनसे राहुल के फ्लाइंग किस को लेकर सवाल पूछती है, ‘क्या आपने उन्हें फ्लाइंग किस करते देखा, जो आपको अनुचित या अश्लील लगा?’ इस पर बीजेपी सांसद ने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम है, मैं वह देख नहीं पाई. कुछ शब्द सही नहीं थे.’
क्या है पूरा मामला?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर अपना भाषण देने के बाद लोकसभा परिसर से बाहर जा रहे है. इस दौरान उनके हाथ से कुछ फाइलें नीचे गिर गईं. जब वह उन्हें उठाने के लिए नीचे झुके, तो कुछ बीजेपी सांसदों ने उनकी ओर देखकर हंसना शुरू कर दिया. इस घटना के गवाह बने लोगों की मानें तो राहुल ने उनकी ओर देखकर फ्लाइंग किस दी और फिर वह वहां से चले गए. राहुल के इस इशारे को अब बीजेपी सांसदों ने विवादित बताया है.
स्मृति ईरानी ने राहुल पर बोला हमला
वहीं, राहुल गांधी के भाषण देकर जाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपना भाषण दिया. कहा जा रहा है कि वह उन बीजेपी सांसदों के साथ खड़ी थीं, जिनको फ्लाइंग किस दी गई. लोकसभा में राहुल का नाम लिए बगैर स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मुझसे पहले जिस व्यक्ति ने यहां भाषण दिया है, वह गलत व्यवहार करके यहां से गए हैं. केवल महिलाओं के खिलाफ संकीर्ण सोच रखने वाला व्यक्ति ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस का इशारा कर सकता है.’