देहरादून: देह व्यापार का भंडाफोड़, छह युवतियों समेत 13 लोग गिरफ्तार क्या है पूरा मामला ..

देहरादून में पटेलनगर थाना क्षेत्र के देहराखास इलाके में चल रहे ऑनलाइन देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने छह युवतियों समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि देवऋषि एनक्लेव से देह व्यापार के व्यापार के चलने की सूचना मिली।

पुलिस ने दबिश देकर छह महिला समेत 13 आरोपी पकड़े हैं। मौके पर भी पुलिस को आपत्तिजनक स्थिति में लोग मिले। पुलिस ने सरगना अजय कुशवाह उर्फ वरुण ठर्फ साहिल को गिरफ्तार किया।

एस्कार्ट सर्विस के लिए वह ऑन बुकिंग करने के साथ ही व्हाट्एप से बुकिंग लेता था।

महिलाओं के फोटो भेजे जाते थे। इसके बाद मोटी रकम लेकर बुकिंग होती। कई बार अपार्टमेंट में होती तो कई बार महिलाएं ग्राहकों के साथ भेजी जातीं। मौके से पुलिस ने लैपटॉप और कई मोबाइल कब्जे में लिए।

आमतौर पर देखा जाता है कि ऐसे मामलों में दलालों के हाथों ही सारी बुकिंग का खेल किया जाता है, लेकिन यहां पर युवतियां भी अपने फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करती थीं।

Share
Now