देहरादून। पुलिस की सघन जांच अभियान के दौरान देहरादून के थाना त्यूणी क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने कुल 125 किलो डायनामाइट के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आगामी पंचायत चुनाव से पहले हुई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
जांच और बरामदगी
पुलिस ने सूचना के आधार पर एक आल्टो कार को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के भीतर पांच पेटियों में बंद 125 किलो डायनामाइट, दो डिब्बे डेटोनेटर, लाल तार, और विस्फोटकों को सक्रिय करने वाली बत्तियाँ बरामद हुईं। आरोपी अपने पास कोई वैध दस्तावेज नहीं रख पाए।
आरोपी और उनका ठिकाना
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान रिंकू (37 वर्ष), रोहित (19 वर्ष), और सुनील (38 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। रिंकू ग्राम बलंग, ठियोग; रोहित ग्राम रोणाहाट, सिरमौर; और सुनील ग्राम सैडोली, कोटखाई से संबंध रखते हैं।
आरोप और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल उनसे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि विस्फोटक सामग्री कहां से आई और इसके पीछे क्या मकसद था, इसका पता लगाया जा सके।
चुनाव से पहले सुरक्षा का बड़ा कदम
आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई है। पुलिस का मानना है कि यह विस्फोटक चुनावी माहौल बिगाड़ने या किसी बड़ी साजिश के तहत रखा गया था, लेकिन फिलहाल जांच जारी है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताया है और कहा कि इससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।