देहरादून : प्रेम सुख हॉस्पिटल के MD डॉक्टर आशुतोष माथुर को राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित….

प्रदेश के राज्यपाल जनरल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया राज्यपाल ने कहा के करोना काल में चिकित्सकों का रोल बहुत सराहनीय रहा है और अपनी सेवा और समर्पण से सभी डॉक्टर ने साबित किया है कि डॉक्टर निसंदेह भगवान का रूप है इस अवसर पर प्रदेश के जाने-माने चिकित्सक और प्रेमसुख हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर आशुतोष माथुर को चिकित्सा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया डॉक्टर माथुर अपने स्वभाव और इलाज के लिए पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में प्रसिद्ध है। डॉक्टर माथुर का कहना है के उनके हॉस्पिटल के दरवाजे हर मरीज के लिए खुले हुए और कोई भी अमीर या गरीब हमारे हॉस्पिटल से बिना इलाज के वापस नहीं जाता! साथ ही उन्होंने कहा की प्रेम सुख हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं हमारे यहां इलाज संतोषजनक तरीके से किया जाता है डॉ आशुतोष माथुर को सम्मान मिलने से उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल है ! डॉक्टर माथुर ने कहा कि इस सम्मान से उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और और ज्यादा समर्पण के साथ मरीजों की सेवा करेंगे! सम्मान देने के लिए उन्होंने महामहिम का शुक्रिया भी अदा किया है…..

Share
Now