Dehradun: नशे की हालत में घर में घुसे दबंग की मारपीट, गाड़ियों को तोड़ा , वीडियो हुआ वायरल….

देहरादून में मोहब्बेवाला में रहने वाले पीड़ित ने बताया, की वह यूपी का रहने वाला है , देहरादून में कपड़े का बिजनेस करता ह व कानून में विश्वास रखने वाला व्यक्ति है। रात 1 से 2 बजे के बीच की घटना है। कुछ लोग मेरे आवास पर आये जो कि मोहब्बेवाला में स्थित हैं उक्त लोगों में मेरा एक परिचित भी था जिसका नाम भानू व पांच अन्य व्यक्ति जिसमें कुछ नाम मुझे पता चले हैं जैसे युग वालिया, प्रियांशू व विवेक, यह लोग मेरे घर के अन्दर आकर शराब की बातल खोलने लगे, मेरे द्वारा विरोध करने पर गाली गलौच व मारपीट करने लगे उनमें से एक व्यक्ति चैतन्य के द्वारा तलवार से प्रार्थी के सर पर हमला कर दिया गया दूसरे व्यक्ति ने मेरे ऊपर पिस्टल लगा दिया जिसका नाम हातेर था तथा जान से मारने की नीयत से मारपीट करते रहे। महोदय नीचे खड़ी मेरी गाड़ी भी तोड़ दी और मुझे जान से मारने की धमकी दी जिसमें एक लड़का युग वालिया व पांच से 6 अन्य अज्ञात युवक थे। मेरे मित्र सलमान व प्रीतम, गवाह जो मौके पर मौजूद थे, तथा शोर सुनकर बराबर के फ्लैट से अन्य गवाह मेहताब भी मौके पर पहुंचे और मेहताब द्वारा 100 नं० पर पुलिस को सूचना दी गयी कुछ समय बाद पुलिस मौके पर आयी और मुझे घायल को मेरे मित्रों के साथ अस्पताल भेज दिया। महोदय हमलावर अपनी गाड़ी व मोटर साईकिल मौके पर छोड़कर फरार हो गये जिस गाड़ी को आरोपी छोड़कर गये उस गाड़ी में हथियार व लाठी डन्डे मी मौजूद थे ,

Share
Now