- केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 76वां दिन है.
- इस बीच दिल्ली पुलिस ने आज 26 जनवरी में हुई दिल्ली हिंसा के मास्टमाइंड दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है
- . दो दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू के सिर पर एक लाख का इनाम घोषित किया है.
- दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली. 26 जनवरी के दिन किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है. दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था. सिद्धू को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया.
26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक दीप सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करीब 15 दिन की फरारी काटने के बाद दीप सिद्धू मंगलवार तड़के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा. पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा है. फिलहाल, अभी यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि दीप सिद्धू को कहां से गिरफ्तार किया गया है.