परिवार का कमाऊ सदस्य था मृतक महेश्वर


खोदावंदपुर। बेगूसराय पत्नी द्वारा टिक-टाक बनाने तथा इंस्टाग्राम रील बनाने का विरोध करने की कीमत महेश्वर को अपनी जान गंवा कर देना पड़ा। पत्नी रानी कुमारी ने अपने पति महेश्वर को अपने मायके फफौत गांव बुला कर रविवार की रात गला दबाकर हत्या कर दिया। मृतक महेश्वर की शादी करीब सात वर्ष पूर्व काफी धूमधाम के साथ रानी कुमारी से हुई थी। उसे एक पांच साल का पुत्र सुशांत भी है। मृतक जीविकोपार्जन के लिए शादी के पूर्व से ही कलकत्ता में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। इधर उसकी पत्नी टीक टाक और इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। जो महेश्वर और उसके परिजनों को अच्छा नहीं लगता था। पति द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद रानी रील बनाने से बाज नहीं आ रही थी। एक पखवाड़ा पूर्व ही महेश्वर कोलकाता से अपने घर नरहन आया था। मृतक के स्वजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत रविवार की रात महेश्वर को अपने मैके फफौत बुला कर देर रात पत्नी व ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया।
हत्या की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम
25 वर्षीय युवा पुत्र की हत्या अपने ही कलियुगी पत्नी द्वारा कर दिए जाने के बाद स्वजनों मेंं कोहराम मच गया। 70 वर्षीय वृद्ध पिता राम प्रवेश राय व उनकी पत्नी छाती पीट-पीटकर रो रहे थे। मानो कमाऊ बेटे की हत्या ने उनके बुढ़ापे की लाठी छीन लिया। पांच वर्षीय अबोध पुत्र सुशांत अपने पिता के शव को देखकर फफक फफक कर रो रहा था। इस करूणार्द्र दृश्य को देखकर वहां मौजूद हर किसी की ऑखें नम थी। सभी के जुबान से बस एक ही बात निकल रहा था कि भल नै होतो गे ब्रहमडाकनी।

रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान

Share
Now