इलाज रत महिला की मौत

बखरी/बेगूसराय/
बखरी प्रखंड के मोहनपुर गांव निवासी निरंजन उर्फ बुद्धन चौधरी की पत्नी रंजू देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गई।जो बीते 22 फरवरी को हादसे के दौरान मोहनपुर गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई थी।रंजू के अलावे गांव में सत्संग में शामिल होने आई अन्य आठ महिलाएं भी बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गई थी।जिसमें से एक महिला विभा देवी की मौत एक सप्ताह बाद बीते 29 फरवरी को इलाज के दौरान हो गई थी।बीते 22 फरवरी को सत्संग के दौरान 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से उसकी चपेट में आकर 40 वर्षीय विभा और रंजू समेत एक पुरुष व आठ महिलाएं बूरी तरह झुलस गई थी।

Share
Now