बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला, आईसीयू में भर्ती…..

आपको बता दे की बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय दास के वकील रामेन रॉय पर हमला किया गया है, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। इस हमले के बाद रॉय को अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

साथ ही आपको बता दे ,इस हमले के पीछे इस्लामिक कट्टरपंथियों का हाथ बताया जा रहा है, जो चिन्मय दास की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। चिन्मय दास को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश है। आज चिन्मय दास की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसमें रामेन रॉय की ओर से दलीलें पेश की जाएंगी।

बांग्लादेश में इस्लामिक जिहादी चुन-चुनकर हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। इस्कॉन भक्तों को पीटा जा रहा है। इसके खिलाफ बांग्लादेश और भारत दोनों देशों में प्रदर्शन जारी हैं। संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की जा रही है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now