रात को घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला-छ आरोपी नामजद- मुकद्दमा दर्ज…

बस्सी से ओम प्रकाश शर्मा रिपोर्ट।


बस्सी उपखंड के रेलवे स्टेशन रोड पर जैन मंदिर के सामने से घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है। पीड़ित मनीष कुमार टेलर ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की रात को छत के ऊपर बने हुए कमरे में सो रहा था तभी अचानक पास में बनी दुकान के रास्ते से गोपाल खटीक ,

लाला राम हरिजन , महेश हरिजन , पिंटू बडबूज्या , दीपू खटीक , कल्लू बैरवा घर में रखे नकदी और जेवरात को लूट व डकैती डालने की नियत से मेरे घर की छत पर आ गए और आवाज सुनकर जब मुझे नींद से जाग हुआ तो सभी आरोपियों ने मिलकर लाठी डंडा और सरियों व हाथ में पहनी हुई किलिप से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया

मेरे शोर मचाने पर जब घरवाले भागकर बचाने आए तो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए तब मैंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Share
Now