संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में लटकता हुआ मिला युवक का शव

बस्ती जनपद हर्रैया नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन उग्रसेन नगर के मुरादीपुर चौराहे के पास मंगलवार की देर रात करीब दस बजे एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में गमछे के सहारे कुंडी से उसका शव लटकता मिला है। परिजनों को इसकी जानकारी बुधवार की सुबह को हुई।सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान अयोध्या जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के जोदहा दक्षिण खोजपुर निवासी पवन कुमार यादव पुत्र रामअजोर यादव 24 वर्ष के रुप में हुई।युवक ऑनलाइन कोरियर कम्पनी में काम करता था।कमरा लेकर किराए पर रहता था। पुलिस ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी है। इस संबंध में हर्रैया प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल चल रही हैं।

रिपोर्ट -:धर्मेन्द्र द्विवेदी
बस्ती उत्तर प्रदेश

Share
Now