Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

चमोली त्रिशूल पर्वत से लापता 4 नेवी जवानों के शव मिले, 2 की तलाश जारी….

बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को पर्वतारोही दल त्रिशूल पर्वत के लिए रवाना हुआ था. इस दल में नेवी के 20 जवान शामिल थे. लेकिन शुक्रवार को हिमस्खलन के चलते नेवी के 5 जवान और 1 शेरपा लापता हो गए. इसके बाद ग्राउंड रेस्क्यू टीम के साथ-साथ हेलिकॉप्टर्स, सेना, एयरफोर्स, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) तलाशी अभियान में जुट गए.

उत्तराखंड के चमोली में त्रिशूल पर्वत पर शुक्रवार को हुए हिमस्खलन की चपेट में आए 4 नेवी जवानों के शव मिल गए हैं. इन शवों को जोशीमठ आर्मी के हेलीपैड में पहुंचाया गया. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, अभी भी दो जवान लापता है, उनकी तलाश में रेस्क्यू चलाया जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को पर्वतारोही दल त्रिशूल पर्वत के लिए रवाना हुआ था. इस दल में नेवी के 20 जवान शामिल थे. लेकिन शुक्रवार को हिमस्खलन के चलते नेवी के 5 जवान और  1 शेरपा लापता हो गए. इसके बाद ग्राउंड रेस्क्यू टीम के साथ-साथ हेलिकॉप्टर्स, सेना, एयरफोर्स, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) तलाशी अभियान में जुट गए. 

Share
Now