स्वाति सिंह को लेकर बोले दयाशंकर बीजेपी और स्वाति सिंह ही मेरा ….

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह इन दिनों बलिया में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह के बीच झगड़ों और मनमुटाव की खबरों के बीच दयाशंकर सिंह ने कहा है कि पत्नी से कौन प्यार नहीं करता है। दयाशंकर सिंह से उनके उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने जीवन में सिर्फ उनके दो प्यार रहे हैं, भाजपा और स्वाति सिंह।

बलिया सदर से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने एक स्थानीय पोर्टल से बातचीत में खुद को पार्टी का सिपाही बताते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने 2007 में भी यहां से टिकट दिया था। एक बार फिर पार्टी के आदेश पर बलिया से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बलिया में जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है।

आपने कहा था कि जीवन में आपने दो लोगों से प्यार किया है, भाजपा और स्वाति सिंह? क्या आपका तीसरा प्यार बलिया होगा? इसके जवाब में दयाशंकर सिंह ने कहा, ”भाजपा और स्वाति सिंह से मैंने किसी प्रश्न के जवाब में यह बात कही थी, कौन आदमी अपनी पत्नी से प्यार नहीं करता है, हर व्यक्ति के जीवन का यह एक महत्वपूर्ण होता है। बलिया में ही मेरी पढ़ाई-लिखाई हुई। मेरा पूरा बचपन यहां बीता है। यहां मेरे हजारों मित्र हैं। बलिया के किसी कोने में जाएंगे तो हमारे साथ पढ़े लिखे लोग मिलेंगे। मेरी माती जी यहां की हैं, हमारे मामा कई सालों तक विधायक रहे हैं। मेरा लगाव रहा है यहां से। मेरा भी बचपन में शौक था कि बलिया का एमएलए बनूं।”

गौरतलब है कि 2017 में बसपा सुप्रीमो मायावती पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद दयाशंकर सिंह के साथ बीजेपी घिर गई थी। हालांकि, इसके बाद बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी की ओर से जब दयाशंकर सिंह के परिवार पर बयानबाजी की कई तो बीजेपी नेता की पत्नी दयाशंकर सिंह सामने आईं और जिस तरह उन्होंने पलटवार किया, बीजेपी ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया। फिर योगी सरकार में मंत्री बनी। हालांकि, पिछले कुछ सालों से दयाशंकर और स्वाति के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहे हैं। अक्सर दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आती रहीं। इस बार स्वाति सिंह को टिकट नहीं मिला है।

Share
Now