अजीगढ़ में डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ…..

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जन सेवक बलराम यादव श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के अजीतगढ़ में एक डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए तथा खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें इनामत से नवाजा।

वहीं वे बोले, खेल स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है तथा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा ऐसे आयोजनों से सद्भाव की भावना उत्पन्न होती है जो देश, समाज व प्रदेश एवं जिले के लिए आवश्यक है। इससे पूर्व बलराम यादव ने क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा एक-एक कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी।


बलराम यादव श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के अजीतगढ में स्व. मंगलचन्द मीणा की पुण्यतिथि पर आयोजित डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।


इस दौरान स्व. श्री मंगलचंद मीणा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।


इस प्रकार के उच्च स्तरीय आयोजन के लिए उनके सुपुत्र मनीष मीणा का आभार जताते हुए साधुवाद दिया। इस मौके पर बलराम यादव बोले, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में अपने पिताजी की याद में युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसा भव्य आयोजन आयोजित किया वे धन्यवाद के पात्र है।


यादव ने इस दौरान आगामी समय में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया।

Share
Now