यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षाओं की जल्द जारी हो सकती है डेट शीट-तारीखों का भी होगा ऐलान-

  • उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएंगी।
  • पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षा की तारीखें जल्द तय करेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा ( UP Board Exam 2021) मार्च-अप्रैल में हो सकती है. पंचायत चुनाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द कर सकता है. हालांकि अभी पंचायत चुनाव की तारीखों का भी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार इसके तारीखों का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. 

अगले तीन दिन में घोषित हो सकती है डेटशीट
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड (UP Board) UP Board 2021 परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में और कटौती करने की घोषणा कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने अगले वर्ष मार्च और अप्रैल के बीच UP Board 2021 परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया है. यह भी अनुमान है कि UP Board Exam 2021 की डेटशीट दिसंबर में घोषित की जाएगी.

Share
Now