खतरनाक सजा ! प्रेमिका हुई प्रेग्नेंट तो दरिंदे विकास ने गला काट उतारा मौत के घाट! गर्भपात भी….

मिर्जापुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी. उसकी बर्बरता यहीं नहीं थमी. उसने ब्लेड से लड़की का गला भी काटा. इस वारदात के बाद पुलिस को हैरान कर देने वाली जानकारी मिली. जांच आगे बढ़ी तो प्यार के खौफनाक अंत की वो कहानी सामने आई, जिसने इलाके के लोग सिहर उठे.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी. उसकी बर्बरता यहीं नहीं थमी. इसके बाद उसने ब्लेड से लड़की का गला भी काटा. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मामला जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 6 नवंबर को एक लड़की घर से लापता हो गई थी. 8 नवंबर को गंगा के किनारे उसका शव मिला. सूचना पर मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची.

प्यार के खौफनाक अंत की कहानी

इस वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि लड़की का विकास नाम के शख्स से लव अफेयर था. इस पर पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इस दौरान प्यार के खौफनाक अंत की कहानी सामने आई.

अबॉर्शन के लिए दवा ला कर दी

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया जांच में पता चला है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. वारदात को अंजाम देने से पहले युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर भी पहुंचा था. इस दौरान लड़की के घरवालों ने उसको पकड़ा था. इसी बीच लड़की जब गर्भवती हो गई तो विकास ने मेडिकल स्टोर से गर्भपात (अबॉर्शन) के लिए दवा ला कर दी थी.

ब्लेड से प्रेमिका का गला काट दिया

पुलिस ने आगे बताया कि लड़की शादी की जिद पर अड़ी थी. एक गोली खाने के बाद उसने अन्य गोलियां खाने से इनकार कर दिया. इस पर विकास ने उसे मिलने के बहाने गंगा किनारे बुलाया. वहां पर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके साथ ही उसने ब्लेड से गला भी काट दिया.

Share
Now