दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने गई मां को किया निर्वस्त्र सागर जिले में दरिंदगी…..

मध्यप्रदेश के सागर जिले से रविवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। बरोदिया नोनगर गांव में एक 18 साल के युवक की कुछ दबंग लोगों ने बीच रास्ते में पीट-पीटकर हत्या कर दी।

आरोप है दबंगों ने युवक को बचाने पहुंची उसकी मां को निर्वस्त्र कर घुमाया। युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। उसे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस ने इसे दलितों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा है।

वही कांग्रेस का आरोप है कि युवक को बचाने पहुंची उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा। दरअसल, कुछ दिनों पहले मृतक की बहन के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की थी। इसका केस दर्ज हुआ था।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरोदिया नौनागिर के नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मृतक की बहन ने बताया कि विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य लोग घर आए थे।

41 वर्षीय मुख्य आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर समेत 36 वर्षीय आजाद ठाकुर, 37 वर्षीय इस्लाम खान, 36 वर्षीय गोलू उर्फ सुशील कुमार सोनी, 28 वर्षीय अनीश खान, 22 वर्षीय गोलू उर्फ फरीम खान, 28 वर्षीय अभिषेक रैकवार और 19 वर्षीय अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा
इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मध्यप्रदेश के सागर में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा।
सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूं तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं।

Share
Now