तालिबान को लेकर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का आया बयान- बोले…

अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने के बाद सबसे ज्यादा खुशी पाकिस्तानियों में है। पहले खुद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान और उनके मंत्रियों ने तालिबान की तारीफों के पुल बांधे और अब मुल्क के क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी तालिबान का समर्थन किया है। शाहिद अफरीदी ने कहा है कि तालिबान इस बार सकारात्मक सोच के साथ सत्ता में लौटा है। 

पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें अफरीदी को रिपोर्टर्स से यह कहते सुना जा सकता है कि तालिबान महिलाओं को काम करने की इजाजत दे रहा है और क्रिकेट को पसंद करता है। 

अफरीदी रिपोर्टर्स से कहते हैं, ‘नो डाउट, तालिबान आए हुएं हैं इस वक्त। लेकिन बड़े पॉजिटिव माइंड के साथ आए हुए हैं। महिलाओं को काम करने दे रहे हैं, पॉलिटिक्स में जाने की इजाजत है…और मुझे लगता है कि तालिबान को क्रिकेट बहुत पसंद है।’

पाकिस्तान भी लगातार तालिबान का समर्थक रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, जो खुद क्रिकेटर रहे हैं, उन्होंने सरकार में आने से पहले भी कई मौकों पर तालिबान की तारीफ की थी. अब बतौर प्रधानमंत्री भी वह तालिबान के समर्थन में नज़र आए हैं. 

वहीं, तालिबान भी पाकिस्तान को अपना दूसरा घर बता चुका है. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के मसले पर तालिबान ने कहा है कि दोनों मुल्क आपसी विवाद के बीच में अफगानिस्तान को ना घसीटा जाए और बातचीत कर मसलों को हल करें. 

Share
Now