इंग्लैंड के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने निजी बयान के जरिए इसकी घोषणा की है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। एंडरसन का टेस्ट करियर 21 साल का रहा। इस दौरान उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम कई मैच जिताए हैं। दुनिया की किसी भी पिच पर वह विकेट लेने में सक्षम रहे है..
एंडरसन ने खुद किया बड़ा ऐलान
जेम्स एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बस यह कहने के लिए एक नोट कि लॉर्ड्स में गर्मियों का पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। अपने देश के लिए खेलते हुए ये 20 साल बहुत ही अद्भुत रहे हैं। मैंने उस गेम को खेलते हुए शानदार पल बिताए हैं, जो मुझे बचपन से पसंद है। इंग्लैंड के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर जाना मैं बहुत मिस करूंगा। मैं जानता हूं कि अब दूसरों को उनके सपनों को साकार करने देने का यह सही समय है।
https://www.instagram.com/p/C604ETbNpu-/?igsh=MWl2MDlqYWV3MXVxZA==
टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट
41 साल के जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए साल 2003 में लॉर्ड्स में टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट अपने नाम किए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 विकेट लेने वाले इकलौते फास्ट बॉलर हैं। 41 साल की उम्र में भी उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। एंडरसन स्विंग फेंकने में माहिर प्लेयर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मैचों में 269 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 19 T20I मैचों में उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं।