देश की प्रतिभाओं को मिला गोल्डन अचीवर्स अवार्ड

दीपक गुप्ता ब्यूरो- दिल्ली

देहरादून। उन्नतशील भारत के भविष्य पर समाज की सहभागिता पर परिचर्चा हुई। अगली मंजिल को पाने की प्रेरणा देता अवार्ड। मौका था मन की उड़ान संस्था की ओर से आयोजित प्रोग्रेसिव इंडिया कांक्लेव सम्मिट 2024 और गोल्डन अचीवर्स अवार्ड का। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री चिराग़ पासवान, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, संस्थापक डॉ. विजय किशोर बंसल, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल और मन की उड़ान संथा की संस्थापक अध्यक्ष एड. चंचल गुप्ता ने किया। दो सत्रों में आयोजित हुए समारोह में वक्ताओं ने अपने विचार रखे । अंतिम सत्र में गोल्डन अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी में प्रतिभा का लोहा मनवा चुके व्यक्तित्व को गोल्डन अचीवर्स अवार्ड से अलंकृत किया। मंच से संस्था पिछले वर्ष के अवार्डीज के सफरनामे की मैगजीन का अतिथियों ने अनावरण किया। संचालन रितेश मैनी ने किया । इस मौके पर कविता राजवानी, नीरा थापर, गजेंद्र सिंह, एड. रितिक वर्षणय, मिली अरोरा, कुंवर असीम खान, हर्ष सिंह , श्वेता पाण्डे आदि मौजूद रहे।यह बने गोल्डन अचीवर
कार्यक्रम में पदमश्री डॉ. नलिनी कामालिनी, पदमश्री डॉ. आर.के जैन, डॉ अरविन्द कुमार पाण्डेय, डॉ. अरुण शर्मा, अधिवक्ता के.के. शर्मा, संजय शर्मा दरमोरा, अनुकृति गुसाईं, रेनू सिंह, मीता महापात्रा, रजनी जैन, रिकसिंदर सिंह, रनजीता जैन, गिरीश भारती, नेहा गुप्ता, वरुण अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, श्वेता बंसल, एकता ठकुराल, प्रीति शर्मा, मनीष अग्रवाल, कृष्णा पटेलजी को केंद्रीय मंत्री विराग पासवान ने सम्मानित किया ।

Share
Now