दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को तो सारे रिकॉर्ड टूट गए। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा 571 मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही यहां पर मरीजों की संख्या 11,659 हो गई है। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले 20 मई को एक ही दिन में सर्वाधिक 534 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में इस महामारी से अबतक 194 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं 5567 लोग इलाज के पूरी तरह ठीक होकर अस्पातल से घर जा चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 1802 कोरोना मरीज कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। वहीं 526 संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है जबकि 104 लोग कोविड हेल्थ सेंटर्स में हैं। वहीं 2739 कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
गुरुवार को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 5898 एक्टिव पेशेंट हैं। बीते 24 घंटे में 375 लोगों पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि यहां पर रिकवरी रेट देश से बेहतर है। सामूहिक प्रयास से हम लोग इस महामारी को हराने में कामयाब होंगे।