10 दिन में होगा कोरोना का इलाज.! जल्द शुरू होगा इस दवा का ट्रायल

Capsule killing coronavirus ,3d render

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दुनियाभर के देशों को इसकी वैक्सीन का इंतजार है, तो वहीं दूसरी ओर इसकी दवा को लेकर भी भारत समेत विभिन्न देशों की कंपनिया रिसर्च कर रही हैं। दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज इन्हीं में से एक है। यह कंपनी पौधे से उत्पन्न औषधि एक्यूसीएच के आधार पर एक दवा तैयार कर रही है, जिसमें कोरोना के इलाज की संभावना देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए उम्मीद दिखाने वाली इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल दूसरे चरण में है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह बात कही है। 

दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोविड-19 मरीजों के संभावित इलाज के लिए पौधे से उत्पन्न औषधि एक्यूसीएच के असर का पता लगाने को लेकर दूसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर दिया है। 

कंपनी ने कहा कि देश के 12 केंद्रों पर 210 मरीजों के बीच इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल किया जाएगा। इसमें मरीजों के लिए इलाज अवधि 10 दिन होगी। क्लिनिकल परीक्षण का परिणाम अक्तूबर तक आने की उम्मीद है।

सन फार्मा ने कहा कि एक्यूसीएच का मानव शरीर पर सुरक्षा अध्ययन पूरा हो गया और इस औषधि को दूसरे चरण के परीक्षण के लिए सुरक्षित पाया गया है। अगर यह दवा क्लिनिकल ट्रायल में सफल होती चली जाती है, तो कोविड 19 के खिलाफ जारी जंग में यह बड़ा हथियार साबित होगी। 

कुछ अन्य देशों में भी ऐसे ट्रायल चल रहे हैं, जिनका उद्देश्य कोरोना वायरस के लिए मददगार इसी एम-प्रो एंजाइम पर रोक लगाना है। इसके लिए एंटी-रेट्रोवायरल ड्रग लेपिनोविर और रिटोनाविर के प्रयोग की बात भी जगजाहिर है, जिन्हें एचआईवी के इलाज के लिए बनाया गया था। मालूम हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी ट्रायल में मदद कर रहा है।

Share
Now