ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्रिटिश पीएम कार्यालय के मुताबिक जॉनसन में कोरोना वायरस के लक्षण अभी भी दिखाई दे रहे हैं. कार्यालय का कहना है कि पीएम जॉनसन को टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम बताया है. साथ ही कहा है कि इमरजेंसी जैसे हालात नहीं हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बारे में 27 मार्च को पता चला था. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.