कोरोना दुनिया का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा. अभी कोरोना वायरस के डेल्टा वेरियेंट से दुनिया निपट भी नहीं पाई है कि कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रॉन ने संकट बढ़ा दिया है. वैज्ञानिक कह रहे हैं कि ये नया वेरियेंट डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे वेरियेंट ऑफ कंसर्न घोषित कर दिया है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. भारत में भी एक्शन प्लान बन रहा है. तमाम राज्यों में अलर्ट है. कम से कम चार राज्यों ने प्रभावित देशों से आने पर आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया है. 9 देशों में नए वेरिएंट के मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा केस दक्षिण अफ्रीका में मिले जहां चार दिनों से इस वेरिएंट ने कहर बरपा रखा है. ब्रिटेन इटली में भी केस मिल गए हैं.
Corona Variant Omicron: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट, अब इन राज्यों में…..
