Corona: पंजाब में भी ओमिक्रॉन की दस्तक, अब तक 22 राज्यों में पहुंचा नया वैरिएंट

देश में ओमिक्रॉन का खतरा 12 दिन के भीतर आठ गुना बढ़ चुका है. 17 दिसंबर को ओमिक्रॉन के केस 100 के पार हुए थे, 28 दिसंबर तक 800 के पार हो चुके हैं. 24 घंटे में कोरोना के नए केस दूसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा आ चुके हैं. देश के 22 राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है.

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अब पंजाब में भी दस्तक दे दी है. बुधवार को यहां ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया. बताया गया है कि 36 साल का शख्स जो स्पेन से आया था उसमें ओमिक्रॉन का वैरिएंट है. बुधवार को कर्नाटक में भी ओमिक्रॉन के 5 नए मरीज मिले हैं. बता दें कि 12 दिन के भीतर देश में ओमिक्रॉन का खतरा आठ गुना बढ़ चुका है. 17 दिसंबर को ओमिक्रॉन के केस 100 के पार हुए थे, 29 दिसंबर तक 800 के पार हो चुके हैं. 24 घंटे में कोरोना के नए केस दूसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा आ चुके हैं. देश के 22 राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले डराने लगे हैं. जिस रफ्तार से केस बढ़ने शुरू हुए हैं, एक और लहर की सुगबुगाहट तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली ने कोरोना के 923 नए मामले जोड़ लिए हैं. संक्रमण दर भी 1.29 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मामले एक ही दिन में डबल से ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में राजधानी में जल्द ही नए पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. ओमिक्रॉन के मामले में तो दिल्ली सबसे आगे चल रहा है. अभी वहां पर 236 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. 

मुंबई में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं. कल मायानगरी में कोरोना के 1377 केस सामने आए थे. लेकिन आज ये आंकड़ा सीधे  2510 पहुंच गया है. ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. चिंता का विषय ये भी है कि धारावी में कोरोना के 17 नए मामले दर्ज हुए हैं. ऐसे में वहां पर कोरोना रफ्तार को रोकना प्रशासन के लिए खासा मुश्किल हो सकता है. इन बढ़ते मामलों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे और संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा रहा, तो यहां भी दिल्ली की तरह कुछ और पाबंदियां लगानी पड़ेंगी.

उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं. ये पिछले पांच महीने में एक दिन में ये सबसे ज्यादा मरीजों की मिलने वाली संख्या है. लखनऊ में इतने ही घंटे में 25 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. यूपी में फिलहाल, कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 473 है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 77, गुजरात में 548 और पश्चिम बंगाल में 1079 केस मिले हैं.

Share
Now