भारत-वेस्टइंडीज सीरीज पर कोरोना के बादल! BCCI ले सकता है ये बड़ा फैसला..

नई दिल्ली: देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए स्टेडियम्स को लिमिटेड कर सकता है.

भारत करेगा 6 मैचों की मेजबानी

बोर्ड ने हालांकि इस मामले में अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया है. भारत को फरवरी में वेस्टइंडीज की 3 मैचों की T-20 इंटरनेशनल और इतने ही वन डे मैचों की सीरीज के लिए मेजबानी करनी है. इस सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को अहमदाबाद में 50 ओवर के मैच से होनी है.

BCCI ने अभी नहीं लिया है कोई फैसला

BCCI के एक अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल कुछ भी तय नहीं हुआ है. यह लगातार बदलने वाली स्थिति है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हम उचित समय पर फैसला करेंगे.’

Share
Now