देश में बेबस हुआ कोरोना-पिछले 7 दिन से हर रोज एक हजार से ज्यादा मौतें-देश में अब तक 42.77 लाख मामले…

  • देश में सोमवार को 1129 मरीजों की मौत हुई,
  • इस बीमारी से अब तक 72816 लोग दम तोड़ चुके हैं

देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। पिछले सात दिन के आंकड़े बेहद डरावने हैं। एक से सात सितंबर तक 5 लाख 89 हजार 644 मरीज बढ़ गए। वहीं, पिछले सात दिनों से लगातार एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। इस दौरान 7463 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जुलाई के पहले हफ्ते में 500 से ज्यादा लोगों की जान जा रही थी, लेकिन अब यह आंकड़ा दोगुना हो गया है।

24 घंटे में कोरोना वायरस के 90 से अधिक केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आए और 1,016 मौतें हुईं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सोमवार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 42,04,614 है जिसमें 8,82,542 सक्रिय मामले, 32,50,429 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 71,642 मौतें शामिल हैं। इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (6 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,95,51,507 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,20,362 टेस्ट कल किए गए।

पिछले 24 घंटे में राज्यवर इतने लोगों ने गंवाई जान
पिछले 24 घंटों में हुई 1,016 मौतों में, 328 महाराष्ट्र से, 95 कर्नाटक से, 88 तमिलनाडु से, 77 उत्तर प्रदेश से, 70 आंध्र प्रदेश से,54 पंजाब से, 52 पश्चिम बंगाल से, 29 दिल्ली और 29 मध्यप्रदेश से, 25 हरियाणा से, 24 छत्तीसगढ़ से और 16 पुडुचेरी से हैं।

बिहार और राजस्थान से 15-15, गुजरात और जम्मू-कश्मीर से 14-14, केरल से 10, उत्तराखंड से 11, तेलंगाना से नौ, असम और ओडिशा से आठ-आठ, झारखंड और गोवा से सात-सात, त्रिपुरा से पांच, चंडीगढ़ और मणिपुर से दो-दो, हिमाचल प्रदेश और मेघालय से से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

Share
Now