बीजेपी विधायक का विवादित बयान, नेहरू नहीं थे देश के पहले पीएम! जाने किसे बताया…

कर्नाटक में बीजेपी के विधायक के एक बयान पर विवाद खड़ा हा गया है. बासनगौड़ा पाटिल यतनाल नाम के बीजेपी विधायक का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे.

उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू हमारे पहले प्रधानमंत्री नहीं थे बल्कि सुभाष चंद्रबोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे. ब्रिटिशों के भारत छोड़ने की वजह ही सुभाष चंद्रबोस थे.

रेलवे और टेक्सटाइल के पूर्व राज्यमंत्री बासनगौड़ा ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने अपनी किताब में भी लिखा है कि हमें हमारे भूख हड़ताल की वजह से आजादी नहीं मिली थी. हमें आजादी इसलिए नहीं मिली थी क्योंकि हमने कहा था कि एक गाल पर थप्पड़ मारो तो दूसरा गाल आगे कर लेंगे. हमें नेताजी सुभाष चंद्रबोस के डर की वजह से आजादी मिली थी.

Share
Now