विकास कुमार राय ने बखरी थानाध्यक्ष के पद पर शुक्रवार को योगदान दिया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति स्थापित करना, अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना व पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना होगा।उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों को भी पुलिस को मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएगें। अच्छे लोगों का सम्मान करना व अशांति फैलाने वालों लोगों तथा आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना मेरी पहली प्राथमिकता है। नए थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने खुशी व्यक्त कि है।श्री राय ने प्रभारी थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान एसआई सुधांशु भूषण, पुष्पलता, मनीष कुमार पंडित, एएसआई जयकुमार प्रसाद,उमेश यादव आदि मौजूद थे।
बखरी थानाध्यक्ष के पद पर दिया योगदान
