राजभवन कूच कर रहे कांग्रेसियो को किया गिरफ्तार।


देहरादून राजभवन कूच करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने इंद्रमणि बडोनी चौक में रोक दिया। प्रदर्शन कर रहे सभी कांग्रेसियों को पुलिस गिरफ्तार कोतवाली ले आई और निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कोतवाली परिसर में भी सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड कॉन्ग्रेस कमेटी द्वारा देहरादून राजभवन कुच का निर्णय लिया गया था। जिसमें कांग्रेस पार्टी के कई नेता सम्मिलित थे इस कार्यक्रम के द्वारा कांग्रेस पार्टी ने बताया कि किस प्रकार देश की सत्ता में बैठे लोग पूरे देश मैं लोकतंत्र की हत्या करने में तुले हुए हैं और इसी का विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से राजभवन तक के कुच का निर्णय लिया गया था। जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हुए इस प्रदर्शन किया था। जिसमें कांग्रेसी एकत्र होकर अपने निजी वाहनों से देहरादून राजभवन कूच करने के लिए रवाना हुए। मगर इंद्रमणि बडोनी चौक पर पहले से तैनात पुलिस ने सभी को रोक दिया इसी बीच देवप्रयाग, नरेंद्र नगर के जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण के नेतृत्व में कांग्रेसियों का दूसरा दल इंद्रमणि बडोनी चौक पहुंचा। इन्हें भी पुलिस ने यहां रोक दिया। इससे कांग्रेसी भड़क उठे।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से राजभवन कूच करने जा रहे थे। मगर सरकार पुलिस को आगे कर आम जन की आवाज दबाने का काम कर रही है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। देवप्रयाग जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैये का जनता आगामी चुनाव में कड़ा जवाब देगी। इस मौके पर गौतम नौटियाल, तनवीर सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव दिनेश व्यास, गौरव यादव, रामकुमार, कांग्रेस प्रदेश सचिव आईटी सेल दिनेश सकलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र मास्टर, पूर्व प्रधान गोविंद रतूड़ी, देवेंद्र रतूड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रनगर मोहित चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विकास चंद्र रयाल, रोहित चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष आईटी सेल कांग्रेस शिवम भट्ट, जिला महासचिव यूथ कांग्रेस इमरान सैफी आदि मौजूद थे।

Share
Now