- कब किसे और कहां मौत आ जाए यह कोई नहीं जानता. धनबाद के चिरकुंडा शहीद चौक पर रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर
- ध्वाजारोहण कर तिरंगे को सलामी दे रहे कांग्रेस नेता अनवर हुसैन की मौत हो गई.
- सलामी देते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया और वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े.
- उनके जमीन पर गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया,
- लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.
धनबादः रांची:
आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर हें कि तिरंगे को सलामी देते वक्त कांग्रेस नेता अनवर हुसैन का निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार अनवर हुसैन कांग्रेस पार्टी के चिरकुंडा नगर के मंडल अध्यक्ष थे। रविवार को वे चिरकुंडा शहीद चौक पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वे जमीन पर गिर गए। अनवर हुसैन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इससे पहले अनवर हुसैन की सांसें थम गई थी।
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
तत्काल वहां मौजूद पार्टी नेता उन्हें अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि अनवर हुसैन कांग्रेस पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ-साथ चिरकुंडा नगर के पूर्व अध्यक्ष भी थे। अनवर हुसैन हर वर्ष चिरकुंडा शहीद चौक पर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराते रहे हैं। उन्हें भी नहीं पता था कि 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उनके जीवन का आखिरी समारोह होगा।
कांग्रेस नेता के निधन पर शोक
अनवर हुसैन की मौत कि खबर के बाद धनबाद जिला से लेकर प्रदेश स्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चिरकुंडा पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया। कांग्रेस नेताओं ने अनवर हुसैन को पार्टी का समर्पित कार्यकर्त्ता बताते हुए कहा कि ध्वजारोहण के दौरान हुई इनकी मौत नहीं बल्कि शहादत है।