काँग्रेसी नेता निजामुद्दीन राईन का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाएक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम, मुशायरे का शानदार आयोजन!

लोकप्रिय काँग्रेसी नेता निजामुद्दीन राईन का जन्मदिन मुंबई मरीन लाईन स्थित इस्लाम जिमखाना मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस मौके पर समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय विधायक अबु आसिम आज़मी साहब, काँग्रेस पार्टी के पुर्व विधायक एंव इस्लाम जिमखाना के अध्यक्ष युसुफ अब्राहमी साहब, पोलीस आई पी एस अधिकारी कैसर खालिद साहब, नसीम सिद्दीकी, वरिष्ट काँग्रेसी नेता महाराष्ट्र कांग्रेस अल्पसंख्यक सचिव एवम मुंबई महासचिव ज़फ़र सिद्दीकी, कय्युम तांबोली , उर्दु दैनिक हिंदुस्थान टाईम्स के एडिटर सर फाराज आरजु साहब, हिंदुस्तान के प्रसिद्ध शायर मंज़र भोपाली , अंतर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर अफज़ल मंगलौरी, खुशबु शर्मा खुर्शीद हैदर जहाज देवबंदी आदि शायरों ने शिरकत की,प्रोग्राम मे शामिल होने वाले मेहमानों अतिथितियो का फूलों का गुलदस्ता देकर, शाल ओढ़ा कर सम्मानित किये गएl
मरीन लाईन स्थित इस्लाम जिमखाना मे लोकप्रिय समाज सेवक कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के प्रवक्ता का शानदार तरीके से 60 वा जन्म दिन मनाया गया कार्यक्रम मे सर्व समाज के बुधिजीवि वर्ग ने शिरकत कर उन्हे मुबारक बाद पेश की इस मौके पर अपने जन्म दिन को समाज के गणमान्य लोगो की शिरकत के साथ एकता फोरम द्वारा 25 वा मुशायरा एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम का आयोजन रखा गया था. शायरो ने अपने शानदार निराले अंदाज़ मे शायरी से ऐसा समां बाँधा की तालियों की गड गडाहट से गुंज उठा lइस्लाम जिमखाना मे जन्मदिन पर बधाई देने आए हुए लोगो का दिल जीत लिया. इस मौके पर लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन ने सभी से मुलाकात की, शुभकामनाएं स्वीकार की और सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया.
इस वक्त सभी ने निजामुद्दीन राईन साहब को लंबी उम्र के साथ दुवाओ के साथ जन्मदिन की बधाई दी.
इस शुभअवसर पर मुंबई काँग्रेस कमिटी के सिनियर उपाध्यक्ष वरिष्ट काँग्रेसी नेता कय्युम तांबोली ने लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन साहब को शाल और बुके देकर हजारो गणमान्य लोगो की मौजुदगी मे सत्कार किया. ऐसे ही महाराष्ट प्रदेश काँग्रेस मॉयनॉरीटी विभाग के सचिव एंव मुंबई मॉयनॉरीटी काँग्रेस के महासचिव पत्रकार जफरसिद्दीकी ने भी निजामुद्दीन राईन साहब का शाल और बुके देकर सम्मानित किया और जन्मदिन कि ढेर सारी बधाइयाँ दी l
इस वक्त जन्मदिन के कार्यक्रम मे मुंबई के गणमान्य नेताओ का और पदाधिकारीयो का लोकप्रिय समाजसेवक एंव कॉग्रेस पार्टी के महाराष्ट़ प्रदेश के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन ने शाल और बुके देकर आए हुए मेहमानो का भी सत्कार किया. जिसमे मुंबई के लोकप्रिय विधायक अबु आसिम आजमि साहब का पोलिस आय पी एस अधीकारी कैसर खालीद का भी बेहतरीन रुप से सत्कार किया गया. फेसबुक, व्हास्टअप, टिृवटर, इंन्स्टाग्राम के जरिए तो किसी ने फोन करके तो किसी ने मुलाक़ात कर जन्मदिन की बधाई. साथ ही, शहर के राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेल, उद्योग, पत्रकारिता, सहकारिता, महिला स्वयं सहायता समूहों आदि क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों निजामुद्दीन राईन ने सभी सभी नेताओ का विविध विभाग के पदाधिकारीयो का गणमान्य समाजेवको और शुभचिंतकों और मित्रों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया.
इस वक्त मौजुदगी में फारुख सैय्यद साहब, नदीम भाई, हिंदुस्तान के मशहूर शायर मंज़र भोपाली अंतर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर अफज़ल मंगलौरी खुर्शीद हैदर मुज़फफर नगर जहाज़ देवबंदी,खुशबु शर्मा, उर्दू अखबार हिंदुस्तान के चीफ एडिटर सरफराज आरज़ू गुलफाम खान, शहेबाज भाई, इश्तीयाक अन्सारी,ज़ीशान काज़मी मुस्तफा साहब, नदीम फारुख साहब,आदि शामिल रहे l
निजामुद्दीन राईंन का जन्म दिन एकता फोरम द्वारा आयोजित 25 वा मुशायरा एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम सर्व धर्म के लोगो की उपस्तिथि ने एकता भाईचारा प्रेम सोहार्द का संदेश देते हुए यादगार बना दिया l

Share
Now