शिवानंद तिवारी के राहुल को लेकर दिये बयान पर मचा घमासान, कांग्रेस ने दी नसीहत..

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सीनियर नेता शिवानंत तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा मंच गया है। महागठबंधन को मिली हार के लिए उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब बिहार में चुनाव अपने पूरे शबाब पर था, तब राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के फार्म हाउस पर पिकनिक मना रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में प्रियंका गांधी ने कोई रैली नहीं की और ऐसे लोगों को प्रचार के लिए भेजा गया, जिन्हें यहां के बारे में कुछ पता ही नहीं था।

शिवानंद तिवारी के इस हयान पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने से पहले शिवानंद तिवारी को सोचना चाहिए। कांग्रेस राजद नहीं है। राजद एक क्षेत्रीय पार्टी है और उसके नेता बिहार तक ही सीमित हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि जब भी जरूरत होगी वह बिहार आएंगे और उन्होंने ऐसा किया। वह राजद के नेताओं की तरह काम नहीं कर सकते।

शिवानंद तिवारी के बयान पर आरजेडी खुद को अलग करती नजर आ रही है। राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि यह उनकी निजी राय है और पार्टी का रुख नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के आपसी तालमेल में कमी पर सही समय और सही जगह पर विश्लेषण किया जाएगा।

Share
Now