सिर्फ 10रु के लिए चलती बस में महिला की कंडक्टर ने की पिटाई! वीडियो वायरल पुलिस ने…..

हरियाणा के रेवाड़ी में महिला को भरी बस में कंडक्टर द्वारा पीटा गया है. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और आरोपी कंडक्टर और बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. सामने आया है कि पूरा विवाद बस का टिकट नहीं लेने पर हुआ था. केवल 10 रुपए के चक्कर में यह विवाद हुआ.

दरअसल, रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बे धारूहेड़ा से गुरुग्राम के बीच बड़ी संख्या में प्राइवेट बसे चलती हैं. इन्हीं में से एक बस में महिला अपने छोटे बच्चे के साथ गुरुग्राम जाने के लिए सवार हुई थी. महिला ने खुद की तो टिकट ले ली, लेकिन अपने साथ बैठे बच्चे की टिकट लेने से मना कर दिया. इस बात पर महिला और बस कंडक्टर के बीच विवाद हो गया.

बच्चे का टिकट नहीं लेने पर हुआ था विवाद

उसने महिला के साथ गाली-गलौच करना शुरु कर दिया और महिला को बच्चे सहित बस से उतरने को कहा. इस बात पर महिला यात्री को गुस्सा आ गया और उसने बस से उतरने से मना कर दिया. बस में हो रहे इस विवाद का पीछे बैठे किसी यात्री ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि बस कंडक्टर ने महिला को जबरदस्ती पकड़ कर सीट से उठाया और उसे थप्पड़ जड़ दिए.

महिलाओं को बस से नीचे उतारा

इस दौरान पास खड़ी अन्य महिला यात्री ने कंडक्टर का विरोध किया, लेकिन वह माना नहीं. उसने दोनों महिलाओं को बस से नीचे उतार दिया. बस में जिस वक्त महिला के साथ ये घटना हुई उस समय काफी अन्य लोग भी सवार थे, लेकिन किसी भी शख्स ने कंडक्टर का विरोध नहीं किया. बाद में यात्री द्वारा घटना का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Share
Now