पंडितों पर टिप्पणी: माफी के बाद भी जीतन राम मांझी को राहत नहीं, अब थाने……

पंडितों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर जीतन राम मांझी (Manjhi statement) के खिलाफ पटना के थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. बिहार राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की ओर से दी गई शिकायत में मांझी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. ब्राह्मणों को गाली देने पर फंसे मांझी के खिलाफ अब पटना में शिकायत दर्ज कराई गई है. 

जीतन राम मांझी के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मांझी के खिलाफ बिहार राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की ओर से रजनीश कुमार तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मांझी की ओर से ब्राह्मणों को गाली दिए जाने के बाद से समाज के लोग आहत हैं. तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, शनिवार को भुईयां- मुसहर समाज के एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मांझी ने पंडितों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद बिहार की राजनीति में जमकर बवाल मचा. पंडितों को गाली देते हुए मांझी ने कहा था कि पंडित दलित समाज के लोगों के घर में पूजा करवाते हैं मगर उनके घर का खाना नहीं खाते हैं और केवल नगद ले लेते हैं.

मांझी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में तूफान आ गया और मांझी को पंडितों को गाली देने के मामले में माफी मांगनी पड़ी. मांझी ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने ब्राह्मणों को नहीं बल्कि अपने समाज (दलित) के लोगों को गाली दी थी, जो पंडितों से पूजा करवाते हैं.

Share
Now