कामेडी किंग उमर शरीफ़ का देहांत, दुनिया भर में शौक …..

पाकिस्तान के मशहूर स्टेज आर्टिस्ट और कामेडियन उमर शरीफ का अब से कुछ देर पहले देहांत हो गया है
उनके फेसबुक पेज से यह जानकारी दी गयी है
उमर काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उनकी सेहत लगातार गिर रही थी

उमर की सेहत पिछले काफी दिनों से लगातार गिरती जा रही थी और उनकी बीवी ने पाकिस्तान सरकार से भी उनके इलाज के बेहतर इंतजाम के लिये गुहार लगाई थी

बता दें कि उमर ने महज 14 साल की उम्र से ही स्टैंड अप कॉमेडी करना शुर कर दिया था। वीएचस के दिनों में वो भारत के सुपरस्टार अभिनेता था। इतना ही नहीं फिल्म ‘मिस्टर 420’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। वो टीवी सीरियल ‘द शरीफ शो’ को होस्ट कर चुके हैं जिसे काफी पसंद किया गया था। अब उनके फैंस जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे

उमर ने ताउम्र स्टेज शो किये और उमर ही स्टेंड अप कामेडी के जनक माने जाते हैं
उमर शरीफ के देहांत पर यारी दुनिया में गम का माहौल है और लोग उनकी मगफिरत के लिये दुआ कर रहे हैं

Share
Now