‘कर्नल सोफिया आतंकवादियों की बहन’, भाजपा मंत्री के बिगड़े बोल तो खड़गे बोले- Video

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह अपने एक विवादास्पद बयान को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। इंदौर जिले के महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “जिन्होंने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने उन्हीं की बहन को भेजकर…” यह बयान कर्नल सोफिया कुरैशी द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के लॉन्चपैड पर की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित था।

इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे सेना और महिलाओं के सम्मान पर हमला करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्री विजय शाह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। इसी तरह, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी मंत्री के बयान की निंदा की और उनकी बर्खास्तगी की मांग की।

विजय शाह ने विवाद के बाद अपने बयान पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया और उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो, तो वे बार-बार माफी मांगने के लिए तैयार हैं।

यह पहली बार नहीं है जब विजय शाह विवादों में घिरे हैं। 2013 में उन्होंने झाबुआ में एक सरकारी कार्यक्रम में अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसके कारण उन्हें कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि, कुछ महीनों बाद उन्हें फिर से मंत्री पद पर बहाल कर लिया गया था।

वर्तमान विवाद ने एक बार फिर उनके बयानों और आचरण को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now