9 बिहार बटालियन NCC के कर्नल दीपक ने की बरौनी में बड़ी बैठक

बेगुसराय (बरौनी) एनसीसी के उत्तरोत्तर विकास के लिए 9 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार ने बटालियन के सभी यूनिट और ट्रूप अधिकारियों और इन स्कूल एवम कॉलेज के प्रधान के साथ बरौनी में बैठक की।इसमें बी एस एस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल बेगूसराय के एनसीसी ए एन ओ राजेश रंजन भी शामिल हुए।
एनसीसी ए एन ओ राजेश रंजन ने बताया कि समादेशी पदाधिकारी भारतीय सेना के आर्म्ड रेजिमेंट से संबंध रखते हैं और इनका मुख्य उद्देश्य स्थानीय बच्चों को एनसीसी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा को निखारने के प्रति सजग करना है।
समादेशी पदाधिकारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह तिलैया सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं और अपने स्कूल समय में वह भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनका एनसीसी में योगदान देने का प्रमुख उद्देश्य है कि किस प्रकार एनसीसी कैडेट राष्ट्र के महत्वपूर्ण पदों पर जाकर एनसीसी के विकास के लिए कार्य करे। एनसीसी कैडेट जो हमारे देश का नवनिर्माता हो सकते हैं उन्हें किस प्रकार प्रोत्साहित करें कि वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप एक मॉडल बन सके। उन्होंने इसके लिए 15 अक्टूबर तक एक रूपरेखा तैयार कर अगली बैठक करने का प्रस्ताव दिया है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अखिलेश कुमार ने दिया।

Share
Now