आज देशभर में देशवासी 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं। तमाम सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और नेताओं ने ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी। इसी क्रम में यूपी के औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने डीएम कार्यालय में झंडा फहराया। लेकिन उन्होंने गलती से उल्टा झंडा फहरा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि औरैया के डीएम सुनील वर्मा ने गलती से उल्टा झंडा फहरा दिया। इस झंडे में केसरिया रंग नीचे जबकि हरा रंग आसमान की तरफ है। वहीं सीधे झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग होता है। ध्वजारोहण के समय न तो डीएम और न किसी अन्य ने इसपर ध्यान दिया।
इस दौरान एक शख्स लगातार फूल बरसाते हुए दिख रहा है जबकि राष्ट्रगान के समय हर देशवासी को सावधान की मुद्रा में खड़ा रहना होता है। बहरहाल उल्टे ध्वजारोहण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद झंडे को सीधा कराया
मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। लोगों ने यह पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया था। इसके उपरांत जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने आनन-फानन में झंडे को सीधा कराया उसके उपरांत उन्होंने फिर सोशल मीडिया पर फोटो दोबारा से वायरल किए गया और झंडा सीधा करके उनके द्वारा रोहण किया गया।
फहरता हुआ भारत का राष्ट्रीय ध्वज (फोटो:सोशल मीडिया)
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
मगर तब तक यह उल्टे झंडे का ध्वजारोहण करने का वीडियो मीडिया पर वायरल हो चुका था। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में जिला अधिकारी द्वारा उल्टे झंडे के ध्वजारोहण की चर्चाएं तेज हो गई। वहीं लोगों ने दबी जुबान से भी कहा कि यह वहीं जिला अधिकारी हैं। जिन्होंने भारत रत्न की तर्ज पर औरैया रत्न भी दिए जाने का कार्य किया है। और जिन लोगों को औरैया रत्न से सम्मानित किया गया है वह या तो व्यापारी हैं या फिर ऊंचे स्तर के अधिकारी हैं।
ऐसे में जिला अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी था। वहीं कुछ चाटुकारों ने यह भी बयान जारी किया कि ध्वजारोहण जो उल्टे झंडे हुआ है वह सिर्फ एक ट्रायल था। मगर उन्हें शायद यह मालूम नहीं था कि ट्रायल के दौरान न तो शपथ दिलाई जाती है और न ही राष्ट्रगान होता है। वैसे वायरल वीडियो होने के बाद जिलाधिकारी के इस कारनामे की चर्चा जोर शोर से चारों ओर हो रही है।