कलेक्टर की फेक ID बना दोस्तों-करीबियों से मांगे लाखों रुपये- जानिए फिर….

  • आम आदमी ही नहीं यह अधिकारी भी हुआ फ्रॉड का शिकार
  • शाहजहांपुर के DM भी साइबर क्राइम के शिकार
  • आईडी के जरिए जिलाधिकारी के रिश्तेदारों से रुपये मांगे
  • पुलिस ने जांच के लिए ओडिशा भेजी टीम

शाहजहांपुर। हैकर्स के हौसले आए दिन भारत में बुलंद होते जा रहे हैं और आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं हैकर्स और साइबर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के आईएएस अफसरों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. शाहजहांपुर के जिलाधिकारी भी साइबर क्राइम का शिकार हुए हैं. हैकर्स ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके दर्जनों करीबियों से रुपयों की मांग कर डाली.

दरअसल, दो दिन पहले साइबर अपराधी ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की उनके नाम से उनकी एक फोटो लगाकर एक फर्जी फेसबुक आईडी तैयार की, जिसके बाद उनके दर्जनों फेसबुक मित्रों और करीबियों से रुपये मांगे गए.

जिलाधिकारी को जैसे ही इसके बारे में पता चला कि उनकी फर्जी आईडी से लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की, जिसके बाद आनन-फानन में फर्जी फेसबुक आईडी को ब्लॉक कर दिया गया.

साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया गया तो डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला ओडिशा का निकला. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शाहजहांपुर पुलिस ने अपनी एक टीम ओडिशा के लिए रवाना कर दी है. उम्मीद है कि जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी. इसके अलावा पुलिस द्वारा लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह से अपने बैंक अकाउंट की जानकारी साझा ना करें.

Share
Now