पश्चिम बंगाल!BJP युवा नेत्री की कार में मिला कोकीन- पुलिस ने किया गिरफ्तार…

  • पश्चिम बंगाल के भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को पुलिस ने कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।
  • वह अपनी कार के अंदर 100 ग्राम कोकीन रखकर ले जा रही थी।
  • पुलिस ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी को कोलकाता के न्यू अलीपुर से शुक्रवार को कई लाख रुपए की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
  • पुलिस ने उनके करीबी दोस्त प्रोबिर डे को भी गिरफ्तार किया है। 

पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के दो नेताओं को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पमेला गोस्वामी और प्रबीर डे के पास से पुलिस को 100 ग्राम कोकीन मिली। दोनों कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से पकड़े गए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को पमेला गोस्वामी की कार से कोकीन बरामद हुई है। जिस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, उस वक्त एक सिक्योरिटी पर्सनल भी कार में मौजूद था। कहा जा रहा है कि पमेला अक्सर ही एक विशेष स्थान पर रुकती थी। पुलिस ने उसकी हरकतों पर गौर किया और उसे पहले से जानकारी मिली थी कि उसकी कार में कोकीन है। इसी दौरान, पुलिस ने पमेला की कार को रोककर तलाशी ली और उसमें से कोकीन बरामद की।

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां जोर-शोर से इसकी तैयारियों और चुनाव प्रसार में लग गई हैं। ऐसे में पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था पहले के मुकाबले काफी कड़ी कर दी है।

Share
Now