सीएम योगी का विपक्ष पर कड़ा आरोप: ‘अंग्रेजी शिक्षा देने की बात, कठमुल्ला और मौलवी बनाने का आरोप….

यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है, लेकिन पहले ही दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही में हिंदी, अवधी, भोजपुरी को शामिल करने का विरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

वही सीएम योगी ने कहा कि समाजवादियों का यही दोहरा चरित्र है, अपने बच्चों को इंग्लिश पब्लिक स्कूल में भेजेंगे और दूसरे के बच्चों को गांव के विद्यालय में पढ़ने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में विभिन्न बोलियों को सम्मान मिल रहा है, और हमने अलग-अलग एकेडमी का गठन किया है।

बता दे की सीएम योगी ने आगे कहा कि यह सदन विशुद्ध साहित्यिक और व्याकरण के विद्वानों का नहीं है, बल्कि यहां अलग-अलग समाज से सदस्य हैं, जो विभिन्न तबके से आए हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान के व्यक्ति की आवाज को सदन में मुखरता मिले, इसके लिए अगर वह हिंदी में असमर्थ है तो अवधी, बुंदेलखंडी, भोजपुरी में बोल सकता है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now